छुट्टियों से भरा अप्रैल का महीना, 30 दिन के महीने में 15 दिन तक बैंक बंद!

आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है… नया फाइनेंशियल ईयर कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है… नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ कई चीजें बदल जाती हैं… कई नई चीजें अमल में आ जाती हैं… ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में बैंकों में अलग-अलग जोन में 30 दिन में से 15 दिन कामकाज नहीं होगा… आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक बैंक 15 दिन के लिए बंद रहेंगे… इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं… चैत्र नवरात्र, महावीर जयंती, बैसाखी, बिहू, गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों के कारण बैंक 15 दिन बंद रहेंगे… आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियां किसी राज्य या क्षेत्र विशेष तक ही सीमित हैं… इसलिए अलग-अलग राज्यों और शहरों में छुट्टियां भी अलग-अलग दिन हैं… बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है… वैसे तो अप्रैल में कोई राष्ट्रीय छुट्टी नहीं है, लेकिन कई त्योहार… 1-3 अप्रैल से भारत के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे…