स्कूल की किताब में धोखाधड़ी के आरोपी हर्ष मंदर की कहानी, NCPCR ने मांगा NCERT से जवाब

स्कूल की किताबों में पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर की कहानी को शामिल कर एनसीईआरटी की मुसीबत बढ़ गई है… दरअसल इसके लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एनसीपीसीआर ने स्पष्टीकरण मांगा है… बता दें कि हर्ष मंदर पर बाल गृह चलाते समय मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और उनकी कहानी को शामिल करना किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ है… एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने इस मुद्दे को उठाया और एक शिकायत के बाद जवाब मांगा है… बता दें कि यह मुद्दा तब सुर्खियों में आया जब एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें एरसामा में वेदरिंग द स्टॉर्म नामक कहानी को अंग्रेजी की किताब मोमेंट्स फॉर क्लास 9 में शामिल किया गया था… बाल अधिकार निकाय के पत्र में पूछा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व्यक्ति की कहानी क्यों जोड़ी गई है… “सेप्लिमेंट्री पुस्तक में शामिल कहानी को हर्ष मंदार द्वारा अन्य कहानियों के साथ प्रसिद्ध साहित्यकारों द्वारा लिखा गया है… शिकायत एक व्यक्ति द्वारा कहानी को शामिल किए जाने पर सवाल उठाती है, जिस पर बाल गृह चलाने के दौरान देश में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।”