अपनी मधुर आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर प्लेबक सिंगर अनुराधा पौडवाल अब अजान विवाद में कूद पड़ी हैं… बॉलीवुड की प्लेबक सिंगर और भक्ति गीतों को सुर देने वाली अनुराधा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस्लाम के खिलाफ नहीं लेकिन मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान बैन तो भारत में प्रतिबंध क्यों नहीं है?’ अपनी बात को बढ़ाते हुए अनुराधा ने कहा कि वो दुनिया की कई जगहों पर यात्रा कर चुकी हैं लेकिन जैसा यहां होता है, कहीं और नहीं होता है… दूसरे मुस्लिम देशों पर अजान लाउड स्पीकर पर नहीं होती है… मिडिल ईस्टर्न देशों में भी लाउडस्पीकर पर अजान बैन है तो फिर भारत में क्यों ऐसा होता है? यहां एक आदमी ऐसा करता है तो दूसरे को लगता है कि हम क्यों ना करें? अनुराधा ने कहा कि हमारे यहां लाउडस्पीकर पर अजान चलती है तो यहां दूसरे लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे, जिस वजह से विवाद बढ़ जाता है और कुछ लोग इसे धार्मिक रूप देने लगते हैं,जिससे बवाल बढ़ जाता है…