सेवा में
श्रीमान संपादक
दैनिक समाचार पत्र
गाजियाबाद
आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को होटल कृष्णा सागर आर डी सी में फेडरेशन ऑफ़ राजनगर एक्सटेंशन ऐ ओ ऐ ने गाजियाबाद फ्लैट ओनर्स फेडरेशन, क्रासिंग रिपब्लिक फेडरेशन (क्रोमा), लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन, इंदिरापुरम फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के साथ हाई राइज सोसाइटीज के गहनतम ज्वलंत मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जिसमें फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, फेडरेशन ऑफ़ राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी, क्रोमा के अध्यक्ष तरुण चौहान, लाइन पार आर डब्लू ऐ फेडरेशन अध्यक्ष आर के आर्य, फ्लैट ओनर्स फेडरेशन इंदिरापुरम जोन के अध्यक्ष, अनुज कुमार सहित राजनगर एक्सटेंशन, क्रासिंग रिपब्लिक व लाइन पार, इंदिरापुरम की करीब 200 हाई राइज सोसाइटीज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पिछले कई माह से गाजियाबाद प्राधिकरण गाजियाबाद की प्रत्येक सोसाइटीज को, सोसाइटीज से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के लिए नोटिस जारी कर रहा है और किसी प्राइवेट संस्था को प्रत्येक फ्लैट से 60 रूपये चार्ज करने के आदेश जारी कर रहा है।
बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन की सभी मौजूदा सोसाइटीज में जिनमें लगभग 1.50 लाख निवासी निवास कर रहें हैं, जीरो डिस्चार्ज जोन है, जिनसे किसी भी प्रकार का अपशिष्ट बहार नहीं किया जा सकता, ऐसा करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसी शर्त पर सभी बिल्डर्स का मानचित्र पास किया है कि बरसात के पानी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग, सीवर के पानी के लिए एस टी पी और कचरे के निस्तारण के लिए ऑर्गेनिक खाद प्लांट अनिवार्य हैं। इन सबके बावजूद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक बार भी किसी बिल्डर को न तो नोटिस जारी किया और न ही अनापत्ति प्रमाण पत्र देते समय इन सभी सुविधाओं का संज्ञान लिया कि बिल्डर ने बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन किया या नहीं, ऐसा न करना तत्कालीन व मौजूदा अधिकारियों की नियत पर शक पैदा करता है और आज जब सोसाइटीज में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन / आर डब्लू ऐ रोजमर्रा का प्रबंधन देख रही हैं तो प्राधिकरण उन्हें नोटिस जारी कर जबरदस्ती निवासी पर 60 रुपये प्रतिमाह का बोझ डाल रहा है।
प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए फेडरेशन ऑफ़ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए के मुख्य संरक्षक व फ्लैट ओनर्स फेडरेशन, गाजियाबाद के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी कार्य शैली में सुधार करें व आर डब्लू ऐ के बजाय बिल्डर को नोटिस जारी कर उक्त सारे नियम / नॉर्म्स बिल्डर से पूर्ण कराये जाएं ताकि आर डब्लू ऐ उन सभी का संरक्षण, देखभाल कर सके व भविष्य में पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका का निर्वाहन कर सके, किसी भी प्रकार से न तो निवासियों पर और न ही आर डब्लू ऐ पर किसी भी प्रकार का अन्यथा दबाव न बनाया जाये बल्कि इसके लिए बिल्डर को आदेशित किया जाये कि जो चीजें मानचित्र के अनुमोदन के समय प्राधिकरण के समक्ष अनिवार्यता दर्शाते हुए टाउन-शिप बनाने के लिए आवश्यक थीं, यदि वे नहीं हैं तो उन्हें बिल्डर से पूरा कराया जाये।
फेडरेशन ऑफ़ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा कि हाई राइज सोसाइटीज में अधिकतर में न तो एस टी पी और न ही वाटर हार्वेस्टिंग ठीक प्रकार से कार्य कर रहें है और न ही कूड़े के निस्तारण के लिए बिल्डर ने कोई प्लांट लगाया है, ऐसे में बिल्डर से साँठ-गांठ कर उसे तो अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है और उसके बाद अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के जरिये निवासियों का शोषण करने कि तैयारी की जा रही है।
अंत में सभी ने एक सुर में कहा कि यदि गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा किसी भी प्रकार से किसी आर डब्लू ऐ अथवा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को नोटिस या किसी निवासी पर अकारण दबाव बनाया गया तो हम सभी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
भवदीय
मोहित नारायण
मीडिया प्रभारी