उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं… विधायक चौधरी नाहिद हसन के सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपये बकाया होने के कारण प्रशासन ने सेलर की 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया… एसडीम संदीप कुमार के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम के साथ पुराना बाईपास स्थित विधायक चौधरी नाहिद हसन के पुराने सम्राट राइस सेलर पर पहुंची… जहां पर तहसीलदार और पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए सेलर की करीब सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया… तहसीलदार ने बताया कि सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कैराना के 17 लाख 52 हजार 33 रुपये 53 पैसे बकाया थे… साल 2019 में मंडी समिति की ओर से आरसी जारी की गई थी… जिसके बाद 2 दिसंबर 2019 को 1 लाख 47 हजार 690 रुपये जमा किए गए थे… करीब 16 लाख रुपये अभी भी बकाया है…