सिर्फ ११ सालके जैन दिक्षार्थी बच्चों ने AFES अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिस का गौरव बढ़ाया

हितेन शुक्ला, गुजरात के अहमदाबाद शहर में जैन संप्रदाय के 11 साल के दो छोटे बाल शिक्षार्थियों ने अपने सांसारिक जीवन का त्याग करने से पहले अहमदाबाद फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज के नवरंगपुरा फायर स्टेशन की मुलाकात करके फायर कर्मियों की निस्वार्थ सेवा बदल पूरे फायर सर्विस को सम्मानित करने का एक लगाओ पूर्ण कार्यक्रम का पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जीवन काल में खेलने की उम्र में सिर्फ 11 साल की उम्र के जैन संप्रदाय के 2 बच्चों ने पूर्ण रूप से सांसारिक जीवन से दीक्षा लेकर यह संसार त्याग करने का जब मन बनाया तब सांसारिक जीवन की आखरी इच्छाओं में बच्चों ने फायर इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा अपनी जान पर खेलकर लोगों के जान बचाने की उत्कृष्ट साहसिक कर्तव्य परायण फरज निष्ठा के श्रेष्ठतम उदाहरणों से प्रेरणा लेकर अहमदाबाद के नवरंगपुरा फायर स्टेशन के कर्मचारियों को मिलने की इच्छा जताई और फायर सर्विस के इन कर्मियों की उत्कृष्ट सेवा से प्रेरित होते हुए फायर कर्मियों को मिठाई बांटकर मुंह मीठा करवाया गया ।

इस दौरान दो दीक्षार्थी बच्चों ने अपने जीवन के घटनाक्रम के विचारों का फायर कर्मियों के साथ आदान प्रदान किया साथ में फायर कर्मियों की कार्य पद्धति को जानकर उनकी सराहना की विशेष तौर पर फायर कर्मियों द्वारा मनुष्य जीवो के साथ-साथ मुख पक्षियों की जान बचाने की उत्कृष्ट कार्यवाही कीवी विशेष सराहना की गई |

इस बीच यह दो जैन दिक्षार्थी बच्चों की इच्छा के मुताबिक दोनों बच्चों को फायर सर्विस के वॉटर टेंडर मैं बिठाकर उनको घुमाया गया और दोनों बच्चों को गौरवान्वित  सम्मानित किया गया था।

इस दौरान नवरंगपुरा फायर स्टेशन के कर्मचारियों की ओर से फायरमैन अंकितभाई नटूभाई पटेल द्वारा इच्छा व्यक्त की गई की यह दो दीक्षार्थी बच्चों पूर्ण रुप से जब दीक्षा लेकर एक साधूता प्राप्त कर ले और  विचरण करने के समय पर ,जब नवरंगपुरा फायर स्टेशन के पास से जब गुजरे तब फायर के कर्मियों और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान करें , इस बात का सहर्ष स्वीकार करते हुए यह दिक्षार्थी बच्चों ने अपना सकारात्मकता से प्रतिभाव दिया।

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान फायर सर्विस के कर्मचारियों अपने जानपर खेलते हुए दूसरों की जान बचाने की निस्वार्थ जीव दया पूर्ण , साहसिक काम गिरी की कदर इस प्रकार पहली बार होने पर अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिस के पूरे कर्मचारी गण पुरे लगाव पूर्ण होकर भावुक हो गए थे । साथ में इन दो दीक्षार्थी बच्चों ने संसार जीवन से संसार त्याग कर के साधुता प्राप्त करने का निर्णय लेने के साथ साथ फायर कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।