Andhra Pradesh में Chemical Factory में लगी भीषण आग, 6 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्रीच में भीषण हादसा हुआ है… फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई… इस हादसे में कुल 6 मजदूरों की मौत हो गई… हादसे में मारे जाने वाले 6 में से 4 मजदूर बिहार के रहने वाले हैं… बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्रीं में धमाके के बाद लगी आग की चपेट में आने से मारे गए सभी बिहारवासी नालंदा जिले के रहने वाले हैं… हादसे में मारे गए बिहार के सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है… बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्रीद में पहले तेज धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई… हादसे की वजह एसिड का लीक होना बताया जा रहा है… इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया… घटनास्थेल पर काम कर रहे कुछ मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई… जानकारी के अनुसार, केमिकल फैक्ट्रीइ में ब्ला स्टए के बाद आग लगने की घटना में मारे गए बिहार के सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है… ये सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं.