सबीआई के करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए सबसे बड़ी खबर, बढ़ने वाली है लोन की EMI

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है… सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है… बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह बदलाव 15 अप्रैल से प्रभावी हो गया है… बैंक के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा… इससे होम, ऑटो या पर्सनल लोन महंगा होगा… साथ ही ईएमआई भी बढ़ेगी… फिलहाल कोई भी बैंक एमसीएलआर दरों के आधार पर ही कर्ज देता है… एसबीआई के मुताबिक एक दिन से तीन महीने तक की अवधि के लिए एलसीएलआर की दरें 6.65 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई हैं… वहीं छह महिने के लिए इसे 6.95 फीसदी से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया गया है… एक साल के लिए एमसीएलआर 7.10 फीसदी होगा… वहीं दो और तीन साल के लिए एमसीएलआर को 7.30 और 7.40 फीसदी कर दिया गया है… एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगे हो जाएंगे… साथ ही इससे आपकी किस्त यानी ईएमआई पर भी सीधा असर पड़ेगा…