कर्नाटक के उडुपी में कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की कानूनी लड़ाई लड़ने वाली दो छात्राओं को आज कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने की जब अनुमति नहीं मिली तो दोनों परीक्षा केंद्र से लौट गईं… न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोनों ही छात्राएं बुर्का पहनकर पीयू कॉलेज पहुंची थीं… खबर के अनुसार दोनों ही लड़कियों ने पहले ही हॉल टिकट ले लिया था… जब वे एक ऑटो-रिक्शा में परीक्षा केंद्र पहुंचीं, तो अधिकारियों ने उन्हें ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा… लेकिन लड़कियों ने मना कर दिया और करीब 45 मिनट तक निरीक्षक और कॉलेज के प्रिंसिपल ने उन्हें समझाने की कोशिश की… जिसके बाद उन्हें स्कूल के अंदर हिजाब पहनने पर राज्य सरकार के प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले अदालत के आदेश के अपवाद की अनुमति नहीं दी गई… फिर उन्हें बिना परीक्षा दिए चुपचाप परिसर से बाहर निकलते देखा गया…