देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार चिंताओं को बढ़ाने लगी है… एक समय हर दिन मिलने वाले नए केसों की संख्या 1,000 के करीब ही रह गई थी, लेकिन अब इसमें बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 3,000 के पार पहुंच गया है… गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश भर में 3,303 नए कोरोना केस मिले हैं… इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी 17 हजार के करीब पहुंच गई है… फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामले 16,980 हैं… चिंता की बात यह है कि दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में ही देश के आधे मामले मिल रहे हैं… बुधवार को दिल्ली में 1,367 नए केस मिले थे, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 1,204 ही था… इसके अलावा गुरुग्राम, नोएडा जैसे शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है… चौथी लहर के डर के बीच अब यह चिंता भी सताने लगी है कि क्या इस बार महाराष्ट्र या केरल की बजाय एनसीआर कोरोना के नए केसों का हॉटस्पॉट बन जाएगा… कोरोना केसों की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे ऐसा ही लगता है…