चीन के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले हजारों भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर है… चीन ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए वीजा और उड़ान पाबंदियों के बाद लगभग दो साल से भारत में फंसे “कुछ” भारतीय छात्रों को वापस आने की अनुमति देने को घोषणा की है… एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ‘हमारा देश पढ़ाई के लिए चीन लौटने को लेकर भारतीय छात्रों की चिंताओं को अधिक महत्व देता है… हमने अन्य देशों के विद्यार्थियों के चीन लौटने की प्रक्रिया और अनुभव को भारतीय पक्षों के साथ बताया है.’ झाओ ने कहा, ‘भारतीय विद्यार्थियों की वापसी के लिए काम शुरू हो चुका है… भारतीय पक्ष को केवल उन विद्यार्थियों की लिस्ट देनी है, जो वास्तव में चीन वापस आना चाहते हैं.’ इससे पहले आई खबरों के अनुसार 23,000 से ज्यादा भारतीय छात्र , जिनमें से ज्यादातर चीनी कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, स्वदेश लौटने के बाद भारत में फंस गए हैं… ये विद्यार्थी दिसंबर, 2019 में चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भारत लौट आये थे… चीनी सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण वे वापस चीन नहीं जा पाये थे…