पिछले 14 वर्षों से मुंबई में न्यूज़ मेकर अचीवर्स अवार्ड लगातार एक अलग स्तर के लोगों को सम्मानित करता रहा है देश की शायद ही ऐसी कोई हस्ती हो जो न्यूज़ मेकर अचीवर्स अवार्ड के बारे में न जानती हो यह वह मंच है जहां बाला साहब ठाकरे ने अपने जीवन में पहली बार अवार्ड लिया था देश की बड़ी हस्तियों से लेकर देश के अनसंग हीरो तक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं। इस कार्यक्रम में बेस्ट वर्किंग पॉलिटीशियन के सम्मान से तीरथ सिंह रावत को नवाजा गया। कार्यक्रम में उनको सम्मानित करने पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की वैदेही और विपिन गौड़ जिस तरह से पत्रकारिता में अपनी निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाते है इसे ही देश में पत्रकारों का चेहरा होना चाहिए मीडिया के अधूरे सच का में भी शिकार हुआ हूं खेर जनता ही जनार्दन है और हम राजनीति और रणनीति दोनों तैयार करते है जिससे जनता के हित में कार्य कर सकें और जनता के हित में कार्य नहीं किया तो जनता हमें फिर दुबारा मौका नहीं देगी हर दिन की शुरुवात जनता की परेशानियों को सुन के होती है और रात उनके निवारण से होती है।