ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, ये है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं… रुजीरा के खिलाफ दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है… दरअसल, कोयला तस्करी मामले की जांच में जुटी ईडी की ओर से कई समन जारी होने के बावजूद रुजीरा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं जिसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है… इस मामले में जहां अभिषेक बनर्जी से ईडी दो बार पूछताछ कर चुकी है, वहीं उनकी पत्नी रुजीरा समन जारी होने के बावजूद अब तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं हैं… ईडी ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा को 21 और 22 मार्च को अपने दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए तलब किया था… जिसके बाद अभिषेक और रुजीरा बनर्जी ने ईडी के समन के खिलाफ पहले दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था… बता दें कि मार्च में जांच एजेंसी के ऑफिस में अभिषेक बनर्जी पेश हुए थे… इस दौरान अधिकारियों ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी… वहीं उनकी पत्नी ईडी ऑफिस नहीं पहुंची थीं… उनकी पत्नी को पहली बार पिछले साल सितंबर में समन जारी किया गया था… उस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते उनका दिल्ली जाना उनके स्वास्थ्य के खतरनाक हो सकता है…