दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, MCD ने मांगे 400 पुलिसकर्मी

दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई लगातार जारी है… आज दिल्ली के रोहिणी इलाके में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए एनडीएमसी ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर 400 पुलिस जवानों की मांग की है… वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी कार्रवाई के लिए पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा और उचित संख्या में स्टाफ की मांग की है… बता दें, आज रोहिणी मेट्रो स्टेशन और समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के बीच फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा… इसके साथ ही नरेला ज़ोन में अवैध निर्माण के साथ-साथ अवैध मीट शॉप्स पर भी कार्रवाई की जाएगी… साथ ही प्रेमनगर और करोल बाग ज़ोन में भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे… दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में खड्डा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जों पर कार्रवाई होगी… उधर, दिल्ली में अतिक्रमण हटाने में रुकावट डालने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं… इन पर एमसीडी की कार्रवाई के दौरान बाधा डालने और दंगा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है… जानकारी के मुताबिक पहले इन्हें हिरासत में लिया गया और अब पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है…