इस साल 21 मार्च को चीन का एक जहाज क्रैश हो गया था… प्लेन में कुल 132 लोग सवार थे, जिनमें 9 क्रू मेंबर भी थे… इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी… अब इस हादसे को लेकर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है… कहा जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स डेटा से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस फ्लाइट को जानबूझ कर नीचे गिराया गया… ये फ्लाइट युन्नान प्रांत के कुनमिंग से चीन के दक्षिण-पूर्वी तट पर ग्वांगझू की ओर जा रहा थी… अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक ब्लैक बॉक्स में दर्ज की गई उड़ान की जानकारी से पता चलता है कि कॉकपिट को ऐसा करने के लिए कहा गया था… इसके बाद एकाएक फ्लाइट नीचे की तरफ आने लगी… हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि पायलट ने ऐसा खुद नहीं किया, बल्कि किसी ने कॉकपिट में घुस कर ऐसा करने के लिए उन्हें मजबूर किया… वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक चीन के अधिकारी जो इस हादसे की जांच कर रहे हैं उन्होंने भी अभी तक किसी मेकेनिकल या फ्लाइट कंट्रोल में खराबी आने की बात नहीं कही है… बता दें कि बोइंग एयरक्राफ्ट को दुनिया भर में काफी सुरक्षित माना जाता है… अखबार के मुताबिक ये फिलहाल जांच के शुरुआती आंकलन हैं… ऐसे में हो सकता है कि आगे चल कर हादसे की वजहों के बारे में कुछ और तस्वीर सामने आए…