विवेक शर्मा, नई दिल्ली। भारत 19 से 21 मई 2022 के दौरान नई दिल्ली में ‘एक बेहतर कार्य संस्कृति के लिए रणनीति: नए युग के रास्ते’ विषय पर ‘IFTDO 2022’ विश्व काफ्रेंस और प्रदर्शनी की मेजबानी करने जा रहा है। IFTDO जीवन की बेहतरी के लिए विश्व स्तर पर काम कर रहे संगठनों को मानव संसाधन विकास से संबंधित अनूठा और प्रभावी संसाधन पेश करता है।2013 के बाद यह 5वीं बार होगा जब यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया जाएगा।IFTDO 2022 का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला, हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवास और शहरी मामलों के मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके साथ ही श्रम मंत्री, मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण, मॉरीशस सरकार सूदेश सत्कम कालीचर्न समापन सत्र में उपस्थित रहेंगे। भारत, बहरीन, नाइजीरिया, मलेशिया, आयरलैंड और अधिक देशों के 500 से अधिक वक्ताओं से विभिन्न विषयों पर अपने दृष्टिकोण और विचार साझा करेगें। 20 से अधिक शीर्ष प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। IFTDO 2022 में 40 से अधिक इंटरैक्टिव लर्निंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र भी शामिल होंगे। इसका आयोजन इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) द्वारा नेशनल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एनएचआरडी) और स्टेंडिंग कांफ्रेंस आफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (एससीओपीई) के सहयोग से किया जा रहा है। इसके अन्य सहयोगी संस्थाओं में सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) और संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) शामिल हैं। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व डॉ. रंजन कुमार महापात्रा, अध्यक्ष, IFTDO और निदेशक (एचआर), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, डॉ. नटराज रे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएसटीडी और डॉ. विनयशील गौतम, अध्यक्ष, संचालन समिति जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाएगा। महामारी के दौरान कुछ कंपनियां डिजिटल काम को तेजी से अपना रही थीं लेकिन अधिकांश कंपनियों को नए मॉडल का सामना करने में सक्षम होने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कुछ संगठनों को पूरी तरह से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस चुनौतीपूर्ण परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विषय और उप-विषयों को डिकोड करने और समझने की कोशिश करते हुए इन समस्याओं पर चर्चा की जाएगी कि संगठन बेहतर कार्य संस्कृति का समर्थन करने के लिए क्या कर सकते हैं। सम्मेलन के सत्रों को चार विषयों के तहत समूहीकृत किया जाएगा जिसमें कौशल, प्रौद्योगिकी, बाजार और स्थिरता शामिल हैं। सम्मेलन में दुनिया भर के प्रख्यात वक्ता मानव क्षमताओं को फिर से आकार देने में बेहतर कार्य संस्कृति की सीमाओं को आगे बढ़ाने, गिग इकॉनमी में कुशल कार्यबल की चुनौतियों, डिजिटल रूप से जुड़े कार्यस्थल में कौशल का महत्व, मानव संरक्षण जैसे विषयों पर अपने दृष्टिकोण और विचारों को साझा करेंगे। डिजिटली कनेक्टेड कार्यस्थल, कार्यबल रणनीतियों के माध्यम से उद्यम को बढ़ावा देने, डेटा के माध्यम से निर्णय लेने को मुक्त करने और डिजिटल हस्तक्षेपों के साथ पुन: कौशल और अप-स्किलिंग के साथ ही अन्य विषयों पर इस सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। पत्रकारो को संबोधित करते हुए डॉ. रंजन कुमार महापात्रा, अध्यक्ष, IFTDO, और निदेशक (एचआर), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, महामारी के कारण यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था। जिससे हम चिंतित थे। वर्तमान समय में हम इस समारोह को आयोजित करने के लिए पूर्ण रुप से तैयार है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्धेश्य महामारी के बाद के समय में बजार को गतिशीलता देना है। इसके साथ ही हम इस बात पर भी चर्चा करेगें कि हमने महामारी के कठिन समय में क्या क्या सीखा है और भविष्य में हम अपने काम को और बेहतर कैसे कर सकते है।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. नटराज रे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएसटीडी ने जोर देते हुए कहा कि, महामारी के बाद आयोजित होने वाला यह सम्मेलन मानव संसाधन विकास के लिए एक अनूठा अवसर है। यह वास्तव में महामारी के बाद शारीरिक और स्किलिंग, रीस्किलिंग रूप से मिलने पर विचार-विमर्श करने और महामारी से हमने जो सीखा है और आने वाले वर्षों में इसकी चुनौतियों के बारे में हमें यहां जानकारी मिलेगी। देश में सबसे बड़े शिक्षण और विकास संगठन आईएसटीडी के रूप में, हमें IFTDO 2022 की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। अपने विचार साझा करते हुए, डॉ. विनयशील गौतम, अध्यक्ष, संचालन समिति और अध्यक्ष एमेरिटस, आईएसटीडी ने कहा, यह सम्मेलन सर्च ऑफ डायरेक्शन प्रमुख योगदान देगा। यह सम्मेलन लोगों की सोच को एक नई दिशा प्रदान करने जा रहा है। मैं इस सम्मेलन के सत्र में बोलने के लिए उत्सुक हूं। इस आयोजन में ‘IFTDO ग्लोबल अवार्ड्स प्रोग्राम’ भी होगा जो विभिन्न क्षेत्रों के संगठनों और उनके लोगों की उपलब्धियों को मान्यता देगा। अधिक जानकारी www.iftdo2022.com पर देखी जा सकती है।