पीयूष जैन को जब्त 23 किलो सोने के लिए देनी होगी इतने करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी!

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की दिक्कतें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली हैं… उसके घर से जो 23 किलो सोना मिला था उसपर उसे भारी-भरकम कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी… पीयूष जैन कन्नौज का वही कारोबारी है जिसके ठिकानों पर पिछले साल दिसंबर में छापे पड़े थे… इसमें करीब 196 करोड़ रुपये कैश मिला था… छापेमारी में ही 23 किलो सोने के बिस्कुट भी मिले थे… अब जानकारी मिली है कि पीयूष जैन को इस सोने पर 4.38 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी… दरअसल, पीयूष जैन ने कानपुर जिला कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है… इसके जवाब में डाइरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की लखनऊ यूनिट ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया है… डीआरआई ने ही कस्टम ड्यूटी चुकाने की मांग की है… डीआरआई के वकील ने जिला कोर्ट को बताया है कि पीयूष ने सबकुछ प्लान तरीके से किया था… उसने सोने को छिपाने के लिए घर में 10-12 साल पहले बंकर बनाए थे…