भारत का डर दिखा परमाणु हथियार बढ़ाने की तैयारी में पाकिस्तान, अमेरिका खुफिया विभाग की रिपोर्ट

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि, भारत के खिलाफ अस्तित्व बचाने के लिए पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के भंडार को और भी ज्यादा विस्तार देगा, क्योंकि पाकिस्तान को डर है, कि भारत उसके अस्तित्व के लिए खतरा बन सकता है… अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, साल 2022 मे भी पाकिस्तान अपने परमाणु भंडार में मौजूद परमाणु हथियारों को अपग्रेड करेगा… अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध उसकी रक्षा नीति को प्रभावित करते रहेंगे… अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेंफ्टिनेंट जनरल स्कॉट बेरियर ने कहा कि पाकिस्तान के एक नई परमाणु हथियार वितरण प्रणाली को विकसित करने की संभावना है… लेंफ्टिनेंट जनरल स्कॉट बेरियर कांग्रेस की एक बहस के दौरान सांसद की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों के सामने बोल रहे थे… लेंफ्टिनेंट जनरल स्कॉट बेरियर ने कहा कि इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटाया जाना राजनीतिक अस्थिरता के दौर को दर्शाता है… उन्होंने कहा कि इसकी वजह है कि अगस्त 2023 से पहले पाकिस्तान में चुनाव होने की संभावना नहीं है…