अपने नाम खनन का पट्टा आवंटन होने के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं… सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरा अब भी बना हुआ है… इसी के साथ बता दें कि अपने नाम खनन पट्टा आवंटन मामले में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 मई को पेश होने को कहा है… इससे पहले चुनाव आयोग ने सीएम को जवाब सब्मिट करने के लिए 20 मई तक का समय दिया था… वहीं अगर सोरेन की सदस्यता पर फैसला पक्ष में आया तो सब ठीक, लेकिन दोनों फैसले विपक्ष में गए तो सरकार पर संकट आ जाएगा… चुनाव आयोग के आलावा झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई का मामला मंगलवार तक टाल दिया गया है… वहीं राज्य में बढ़ते सियासी संकट को देखते हुए हेमंत सोरेन की कुर्सी अगर जाती है तो अपने परिवार के किसी नजदीकी को सीएम बना सकते हैं… इसमें दो नाम हैं. एक नाम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना और पुराने नेता चंपई सोरेन का सामने आ रहा है…