2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आये तो पुरे राज्य में सबसे कम मार्जिन से जीत दर्ज मुंबई के चांदिवली विधानसभा क्षेत्र से हुई… जो एक ऐतिहासिक जीत थी… आपको बता दें कि, चांदिवली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के टिकट पर दिलीप लांडे उर्फ़ मामा ने कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान को मात्र 409 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी… इस क्षेत्र से मोहम्मद आरिफ नसीम खान पिछले 20 सालों से लगातार चुन कर आ रहे थे जो महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं… देश और राज्य के राजनितिक मसलों पर हमारी टीम दिलीप लांडे से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया लेने पहुंची लेकिन उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि “राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी पार्टी के प्रवक्ता ही बोलेंगे।” फिर हमने हाल ही में महाराष्ट्र में हुए राजनितिक घटनाक्रम पर उनसे ये कहकर जानना चाहा कि, आखिर आप भी राज्य से विधायक हैं आप अपनी राय तो रख ही सकते हैं ” लेकिन उन्होंने उसपर भी कोई जवाब नहीं दिया… फिर हमने उनसे उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर उनसे बातचीत की… आइये सुनते हैं दिलीप मामा के विकास कार्यों का हाल…