अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है… इस हमले में 19 बच्चों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं.. इसके साथ ही दो टीचर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है… टेक्सास के गवर्नर ने इस बात की जानकारी दी है… पिछले दिनों भी अमेरिकी में ऐसी ही भीषण गोलीबारी देखने को मिल चुकी है… इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा… टेक्सास के गर्वनर ग्रेग अबॉट ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है… वहां पर एक 18 साल के शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया… गर्वनर के मुताबिक उस गोलीबारी में 19 बच्चों की मौत हो गई और 2 टीचर भी जान गंवा बैठे… प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये भी बताया है कि आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली… घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया… जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई, वहीं बच्चों के माता-पिता से कैंपस में ना जाने की अपील हुई… ग्रेग अबॉट ने इस हमले को काफी घातक माना है…