जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुंबई के पांच बच्चे पहुंच गए हैं… 21 से 25 जून तक पश्चिम बंगाल में होनेवाले जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप – 2022 में मुंबई के इन पांच बच्चों ने पहुंचकर मुंबई का मान बढ़ाया है… आपको बता दे कि, ये पाँचों बच्चे स्टेट लेवल से गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं… यहां से यदि ये बच्चे जीतते हैं तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन बच्चों को मौका मिल सकता है… फिलहाल इन पांच बच्चों में फिट इंडिया के 4 और योद्धा अकेडमी से 1 बच्चा आया है… इन बच्चों के नाम है , किमिक्षा सिंह, पार्श्व सांघवी, हर्ष सालेकर, अनुराग द्विवेदी और अर्नव… इन बच्चों ने जहाँ पर ट्रेनिंग ली है उसके ट्रेनर विशाल सिंह से हमारे रिपोर्टर मिथुन बुंदेला ने बात की… देखिए इस रिपोट में…