पॉपुलर सिंगर केके की मौत से गमगीन हुआ देश, पीएम समेत तमाम देशवासियों ने दी श्रद्धांजली

पॉपुलर सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ की अचानक मौत की खबर ने सबका दिल दहला दिया… केके 31 मई की आधी रात को कोलकाता के नजरुल मंच पर परफॉर्म कर रहे थे कि अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई… उस वक्त ऑडिटोरियम में भारी भीड़ मौजूद थी… किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या? केके के बेहोश होते ही वहां अफरा-तफरी सी मच गई… शुरुआती जानकारी में केके की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है… 53 वर्षीय केके के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं… केके की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है… पीएम मोदी ने गायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं… उनके गीतों में व्यापक भाव प्रदर्शित होते हैं… हम उन्हें सदैव उनके गीतों के माध्यम से याद करेंगे… उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं… ओम शांति।’ प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया है… उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे… उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है… अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है… उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है… ओम शांति शांति”