BJP में हुए शामिल Hardik Patel, PM मोदी पर कही ये बात

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है… उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता सीआर पाटिल ने सदस्यता दिलाई… भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने गोपूजा की और आशीर्वाद लिया… 18 मई को कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे भाजपा में जाएंगे… कांग्रेस पार्टी में गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल 2015 में पाटीदार आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे… उस समय देशभर में उनकी काफी चर्चा हुई थी… इसके बाद 2019 में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और काफी कम उम्र में ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए गए थे… गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं… ऐस में पटेल ने कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में दावा किया था कि पार्टी ने देश में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर केवल ‘‘एक अवरोधक की भूमिका निभाई’’ है और वह ‘‘हर चीज का केवल विरोध करने तक ही सिमट गई’’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कभी कटु आलोचक रहे पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को भाजपा में शामिल होने से पहले ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे। उन्होंने लिखा, ‘‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं…