उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी… जिसके बाद इस मामले में कानपुर पुलिस एक्शन में आ गई है और तीन एफआईआर दर्ज की गई है… इनमें दो एफआईआर पुलिस की तरफ से है, जबकि तीसरी एफआईआर मारपीट और तोड़फोड के शिकार हुए शख्स की ओर से दर्ज कराई गई है… पुलिस की मानें तो इस हिंसा के मामले में अभी तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है… वहीं, कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा की मानें तो हिंसा के मामले में अभी तक 36 लोगों की पहचान हो चुकी है… और अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश भी की जा रही है… जल्द ही सभी साजिशकर्ता और मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी… इतना ही नहीं, उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी… बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मुस्लिम संगठनों की ओर से शुक्रवार को बाजार बंद का ऐलान किया गया था… परेड चौराहे के पास जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए… दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई… झडप के बाद पथराव शुरू हो गया…