दुनिया भर में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है और सबसे बड़े रेल नेटवर्क सिस्टम में भारत तीसरे स्थान पर है… फिलहाल, भारतीय रेल जहां स्टेशनों की सफाई पर और खान पान पर विशेष ध्यान दे रही है लेकिन ट्रेनों के अंदर यात्रियों को मनमाने तरीके से सामान बेचा जा रहा है… और हैरानी की बात तो ये है कि ये सब रेल अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है… ऐसी ही एक घटना मुंबई से वाराणसी को चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस में हुयी जिसे हमारे रिपोर्टर जे बी विश्वकर्मा ने रिकॉर्ड कर लिया… इस ट्रेन में पानी कि बोतल को 20 रुपये में बेचा जा रहा था जो कि 15 रुपये में बिकनी चाहिए… हमारे रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा तब वह कहने लगा कि, मैं 8000 रुपये महीने का रेलवे को देता हूं… इस पर वहां पर टी सी से भी पूछा गया तो टी सी ने भी गोल मोल जवाब दिया… सुनिए इस पर क्या कहते हैं ये लोग