कोई व्यक्ति कितने साल जिंदा रहेगा, इसका अनुमान… भारत में जन्म के समय औसत उम्र 2015 से 2019 के बीच बढ़कर 69.7 साल हो गई है…. हालांकि वैश्विक स्तर औसत आयु की बात करें तो भारत में औसत आयु 72.6 है, ऐसे में वैश्विक स्तर भारत अभी भी तकरीबन तीन साल पीछे है। जन्म के समय से व्यक्ति की औसत उम्र दो साल बढ़ने में 10 साल का समय लग गया… वर्ष 1970-75 की बात करे तो उस वक्त जन्म के समय से व्यक्ति की औसत उम्र 49.7 साल थी, यानि अगले 45 साल में इस आंकड़े में तकरीबन 20 साल का इजाफा हुआ है… इसके बाद 2015-19 के बीच दो साल की बढ़ोत्तरी हुई और औसत आयु 69.7 साल हो गई… महिला और पुरुषों के बीच औसत उम्र की बात करें तो अंतर बढ़ा है… अगर दुनिया के अन्य देशों से इसकी तुलना करें नेपाल और बांग्लादेश में औसत उम्र भारत से अधिक है… बांग्लादेश में ये 71.1 फीसदी है, जबकि नेपाल में 70.5 साल है… यूएन की मानव रिपोर्ट की बात करें तो दोनों ही देशों में नवजात म-त्यु दर भारत के मुकाबले कम है…