Microsoft Internet Explorer 27 साल बाद हो रहा है पूरी तरह से बंद

अगर आपकी उम्र 30-40 साल के आसपास हैं तो आपको याद होगा कि भारत में इंटरनेट ने कैसे दस्तक दी थी… 90 के दशक में इंटरनेट ब्राउज करने के लिए स्मॉल e यानि इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल हुआ करता था, लेकिन टेक्नोलॉजी की बाकी कई चीजों के साथ ही वेब ब्राउजर भी स्मार्ट और फास्ट हो गए और इंटरनेट एक्सप्लोरर कहीं पीछे छूटता चला गया… जिसकी वजह से 27 साल पुराना इंटरनेट एक्सप्लोरर आज यानि 15 जून से पूरी तरह से बंद हो रहा है… इंटरनेट एक्सप्लोरर को 1995 में विंडोज 95 के रूप में लॉन्च किया गया था… उस दौर में इसे खरीदना पड़ता था, लेकिन इसके बाद के वर्जन फ्री आने लगे थे और इन्हें डाउनलोड कर या फिर इन-सर्विस पैक के रूप में उपलब्ध कराया जाने लगा था… इस वेब ब्राउजर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2003 में इसका 95 फीसदी उपयोग किया जाता था…