सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी है… आज दूसरे दिन बिहार के दर्जनों जिलों में छात्रों का व्यापक विरोध देखने को मिला… कई जगहों पर छात्रों की भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने जमकर उत्पात भी मचाया… विरोध कर रहे छात्रों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि तत्काल इस योजना को वापस लिया जाए… इस प्रदर्शन में एसपीडीओ बाल-बाल बच गए… इसके साथ बिहार के पटना, आरा, छपरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और नवादा में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया… प्रदर्शनकारियों ने छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी… छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई… और छपरा में ही 3 ट्रेनों को फूंकने की खबर है… पूरे स्टेशन में अफरातफरी का माहौल है… उधर, आरा में भी प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है… आरा में पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े… बक्सर में छात्रों ने देश के सबसे मुख्य रेल मार्गों में से एक दिल्ली- हावड़ा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया…