गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में सुबह अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई… जब वहां स्थिति एक टेक्सटाइल गोदाम में भीषण आग लग गई… आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई… उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया… लेकिन देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया… गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम समय रहते ही मौके पर पहुंच गई और आग को अन्य गोदामों और फैक्ट्री में फैलने से रोक लिया गया… वरना यह आग और भी विकराल रूप ले सकती थी… आग लगने की इस घटनामें किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है… लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो चुका है… इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फायर ऑफीसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि थाना मसूरी क्षेत्र स्थित एक टेक्सटाइल गोदाम मंज भीषण आग लग गई है… सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हापुड़ से करीब दर्जनों फायर टेंडर बुलाए गए जिनकी मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया…