With Dm datiya
उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी भोपाल और अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता महाविद्यालय दतिया में सात दिवसीय कथक कार्यशाला समापन किया । कथक नृत्य प्रशिक्षक मर्यादा कुलश्रेष्ठ ने कक्षाएं संचालित की जो अंजना वेलफेयर सोसाइटी की सचिव भी है यह आयोजन सात दिवसीय था और दतिया के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कत्थक के विकास को लेकर संपर्क किया गया।
और भारतीय कला संगीत के बारे में नव युवाओं को समझाया जाए माया कुलश्रेष्ठ कथक नृत्यांगना ने इस कार्यशाला के बारे में बताया कि हम विभिन्न स्कूलों में भी गए जहां बच्चों को भारतीय कला संस्कृति के बारे में बताया गया और मर्यादा कुलश्रेष्ठ ने दतिया में भारतीय कला एवम संस्कृति के संवर्धन के लिए दतिया शहर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट संजय कुमार
पुलिस अधीक्षक दतिया, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। जिसमे जिला अधिकारी ने भविष्य में आयोजित होने वाली योजनाओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया।