राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के मौसम में आज बदलाव आया है… मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों को गुरुवार सुबह तब राहत मिली, जब कई इलाकों में तेज बारिश हुई… दिल्ली में मॉनसून की दस्तक हो गई है… दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज आंधी-तूफान का भी अलर्ट है… मालूम हो कि बीते कई दिनों से राजधानी का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था… मौसम विभाग का अनुमान है कि आज छह से सात डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी… दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं… इसके चलते मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है… मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक दिल्ली में बारिश के आसार जताए हैं… दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा… मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह पूर्वानुमान जारी किया कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ देर में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी…