उच्च स्तर पर बनी महंगाई के बीच जुलाई महीने की पहली तारीख को ही लोगों को अच्छी खबर मिली है… सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है… आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये तक घटा दिए गए हैं… इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं… इससे पहले इनकी कीमतें 2219 रुपये थीं… उधर, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 182 रुपये की कमी आई है… वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 190.50 रुपए और चेन्नई में 187 रुपए घट गई है… जारी की गई नई दरों के अनुसार, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब कोलकाता में 2,140 रुपए और मुंबई में 1,981 रुपए और चेन्नई में इसकी कीमत 2,186 रुपए होगी… हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है… 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में सरकार की ओर से लगातार दूसरे महीने कटौती की गई है इससे पहले जून में दिल्ली में सिलेंडर के दाम 135 रुपए घटाए गए थे… दूसरी तरफ देखा जाए तो घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई भी कमी नहीं की गई है…