आजम खान के लिए फिर खड़ी हुई बड़ी मुश्किल, ईडी ने पत्नी और बेटे के साथ पूछताछ के लिए किया तलब

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान के परिवार पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है… सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है… ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान के बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है… इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है… बता दें कि ईडी की 2 सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल में आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी… जिसके बाद अब ईडी जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किये गए रुपये को लेकर आजम खान के बेटी और उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी… जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था… रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है… उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड ट्रांसफर के साथ आजम के खिलाफ दर्ज किए गये आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी गहन पूछताछ की जानी है…