नई दिल्ली -डॉक्टर डे के शुभअवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली द्वारा आगामी नेशनल डॉक्टर कॉन्फ्रेंस के लिए एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन अनुव्रत भवन के प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जी पारक,राष्ट्रीय महामंत्री हिम्मत मंडोत , तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गौरव श्री संपत मल नाहटा,दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कांति श्यामसुखा मंत्री अंकित श्यामसुखा एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल जैन सेठिया उपस्थित थे।सर्वप्रथम मंत्री अंकित श्यामसुखा ने डॉक्टर सम्मलेन के आयोजन के बारे में बताया कि 13 एवं 14 अगस्त 2022 को दिल्ली स्थित अध्यात्मिक साधना केंद्र यह कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा ।तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ब्रोचर के द्वारा इस सम्मलेन का नाम घोषित किया-यह सम्मेलन अभ्युदय …द मेडिटेक के नाम से जानी जाएगी।
अगस्त माह के 13 व 14 तारीख को दो दिवसीय सम्मलेन आयोजित करेगा
