Filmmaker Leena Manimekalai को Arrest करने की मांग, Devi Kali को Cigarette पीता दिखाया

भारत में एक तरफ जहां पैगम्बर मुहम्मद पर की गई टिपप्णी का समर्थन करने वाले लोगों के गले सरेआम काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है… हाल ही में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने ‘काली’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है… इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी दिखाया है… विवादित पोस्टर पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है और अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है… दरअसल, दिल्ली पुलिस को काली मां वाले पोस्टर वाले विवाद पर दो शिकायत मिली थीं… एक शिकायत नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से और दूसरी आईफएसओ से, जो साइबर क्राइम का काम देखती है… आईफएसओ यूनिट ने काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153ए यानी धर्म जाति के आधार पर भड़काना और आईपीसी 295ए यानी कोई किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है… वहीं, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट वाली शिकायत पर दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है… और जरूरत पढ़ने पर ईमेल या नोटिस के जरिए डायरेक्टर से सम्पर्क करने की कोशिश करके पूछताछ करेगी… हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म ‘काली’ की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ यूपी पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है…