स्पाइसजेट फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में मंगलवार को उड़ान के कुछ समय बाद तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते इसे पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा… एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने बताया कि उड़ान के कुछ समय बाद ही विमान के फ्यूल इंडीकेटर में खराबी आ गई, जिसके चलते इसे कराची की तरफ मोड़ना पड़ा… यह पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में खराबी की छठी घटना है… नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इन सभी मामलों की जांच कर रहा है… अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के बोइंग 737 मैक्स विमान ने हवा के बीच में अपने बाएं टैंक में फ्यूल की मात्रा में असामान्य रूप से कमी को दिखाना शुरू कर दिया था, इसलिए इसे कराची की तरफ मोड़ना पड़ा… अधिकारियों ने कहा कि जब कराची एयरपोर्ट पर इसका निरीक्षण किया गया, तो बाएं टैंक में कोई रिसाव नहीं मिला… उन्होंने आगे कहा, “कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान ने सामान्य लैंडिंग की… विमान में खराबी की कोई खबर नहीं रिपोर्ट की गई है और यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया है… स्पाइसजेट का एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई लेकर जाएगा.”