बिहार के सिवान में सावन के पहले सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है… जिले में पहली सोमवार को मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है… मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं… यह हादसा सिवान के सिसवन प्रखंड स्थित बाबा महेंदरनाथ मंदिर में हुआ है… खबर के मुताबिक पहली सोमवार को जलाभिषेक के लिए बाबा महेंदरनाथ मंदिर में भारी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे… शिवालय प्रांगण में अत्यधिक भीड़ के कारण कतारबद्ध दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई… मृतका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी दिलीप बैठा की पत्नी सोहागमती देवी बताई जाती है… जबकि दूसरी मृतक महिला की पहचान लीलावती देवी के रूप में हुई है, जबकि मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान देवरिया के सुंदरपुर निवासी निकेश के रूप में हुई है… जलाभिषेक के दौरान हुए हादसे के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ की स्थिति हो गई… इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है… घायलों में प्रतापपुर निवासी दीनानाथ यादव की पत्नी अजोरिया देवी और जनक देवी भगत की पत्नी शिव कुमारी देवी समेत अन्य शामिल हैं… घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है… जहां उनका इलाज किया जा रहा है…