भारत और चीन के बीच रविवार को 16वें दौर की सैन्य वार्ता हुई… पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की एयर स्पेस में भारत और चीन की वायुसेनाओं में चल रही तनातनी के बीच दोनों देश के कोर कमांडर्स ने रविवार को 12 घंटे लंबी एक अहम बैठक की… एलएसी के विवादित इलाकों को सुलझाने के लिए 16वें दौर की ये बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशूल-मोल्डो मीटिंग प्वाइंट पर भारतीय सीमा में संपन्न हुई… रविवार की सुबह 9.30 बजे ये मीटिंग शुरू हुई और रात 10 बजे तक चली… सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती है क्योंकि दोनों पक्ष अपने-अपने सीनियर कमांडर्स और पॉलिटिकल-लीडरशिप से चर्चा करने के बाद ही बैठक के बारे में कोई बयान जारी करेंगे… भारत की तरफ से सेना की लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिन्दय सेनगुप्ता ने हिस्सा लिया तो चीन की तरफ से दक्षिणी तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक के प्रमुख, मेजर जनरल यांग लिन ने अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया… ये मीटिंग खासतौर से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की पेट्रोलिंग प्वाइंट (पीपी) नंबर 15 पर डिसइंगेजमेंट के लिए बुलाई गई थी… पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर दोनों देशों की एक-एक प्लाटून पिछले दो साल से आमने सामने है. जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 के अलावा भारत की तरफ से डेपसांग प्लेन और डेमचोक जैसे विवादित इलाकों के समाधान का मामला भी उठाया गया था…