पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाले में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है… इसके साथ ही उनकी करीबी बताई जा रहीं अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया है… ईडी के अधिकारी फिलहाल उनसे पूछताछ कर रहे हैं… वहीं पिछले 26 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करा… बता दें कि शनिवार की सुबह पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया… इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी उनके आवास पर इलाज के लिए पहुंची थी… जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है… पार्थ को कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा… शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर शुक्रवार को ईडी ने छापा मार था और उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ था… ईडी ने उनसे भी पूछताछ की… इसके बाद शनिवार की सुबह उन्हें हिरासत में ले लिया है… दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी के घर टीम पहुंची थी…