– 27 सितम्बर से शुरू होगी रामलीला की शुरूआत
नई दिल्ली । केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड़ ऋषिकेश में 27 सितम्बर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला के मंचन का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं इस रामलीला का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि विदेशों में रहने वाले लोग इस अंतरराष्ट्रीय रामलीला को देख सकेंगे। इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के वाइस चेयरमैन शक्ति बक्शी ने दी। समिति के अध्यक्ष डा. वेद टंडन ने बताया कि रामलीला का आयोजन स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और राष्ट्र मंदिर के संस्थापक अजय भाई के सानिध्य में होगा। इस अंतरराष्ट्रीय रामलीला के मंचन का शुभारंभ करने के लिए भगवत कराड़ को आमंत्रित किया है और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
शक्ति बक्शी ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षो से रामलीला की चमक फिकी रही थी, लेकिन इस बार इसकी चमक खास रहने वाली है। उन्होंने बताया कि इस बार ऋषिकेश में होने वाले इस रामलीला में कई केन्द्रीय मंत्रियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि ओरक्षा में राजा राम की लीला के सफल मंचन के बाद इस बार ऋषिकेश में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रसारण विभिन्न चैनलों पर भी किया जाएगा, ताकि जो भक्त यहां नहीं आ पायेंगे वह अपने घरों में इस अंतरराष्ट्रीय रामलीला को देख सकेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, सचिव वि मोहन शर्मा आदि मौजूद थे।