देश में मंकीपॉक्स का टीका बनाने की तैयारी में सीरम इंस्टीट्यूट, अदार पूनावाला ने दिया ये अपडेट

दुनिया के कई देशों के बाद भारत में भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है… जिसके बाद इंडियन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री इस वायरल बीमारी की वैक्सीन और दवाएं विकसित करने पर विचार कर रहा है… इसबीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देश में मंकीपॉक्स के मामलों से निपटने के लिए टीकों की कुछ खेप के आयात को लेकर डेनमार्क की कंपनी बवेरियन नॉर्डिक के साथ बातचीत कर रहा है… एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी है… अदार पूनावाला ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि समझौते की स्थिति में देश में टीके आयात करने के लिए दो से तीन महीने लगेंगे… उन्होंने कहा कि क्योंकि देश में अब तक मंकीपॉक्स के कुछ ही मामले आए हैं, इसलिए स्थानीय स्तर पर टीके के विकास और मांग की स्थिति के आकलन के लिए एसआईआई को अभी कुछ इंतजार करना होगा…