ED ने अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से बरामद किए और 20 करोड़, अब तक लगभग 50 करोड़ रुपए हुए बरामद

ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी का नाम पिछले एक हफ्ते से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है… कोई अर्पिता को धन कन्या कह रहा है, तो कोई कैश क्वीन कह रहा है… कहे भी क्यों न, ईडी के छापों में जिस तरह से उनके घर में 500-2000 के नोटों के बंडल मिल रहे हैं, उन्हें देखकर अर्पिता को ये नाम देना लाजमी भी है… ईडी ने अब तक अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ रुपए बरामद किए हैं… इतना ही नहीं बुधवार को हुई छापेमारी में ईडी को 4.30 करोड़ रुपए का गोल्ड भी मिला है… इसमें आधा-आधा किलो के 6 कंगन भी शामिल हैं… आईए जानते हैं अभी तक अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से ईडी को क्या क्या मिला है? ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता के फ्लैट पर छापा मारा था… इस दौरान ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए कैश मिला था… इतना ही नहीं ईडी ने अर्पिता के घर से 20 मोबाइल और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद की थी… ईडी को अर्पिता के घर से करीब 60 लाख की विदेशी करेंसी भी मिली थी… इसके बाद ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था… ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने अपनी कुछ और संपत्तियों का जिक्र किया था… इनमें से एक कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट भी था… ईडी इस फ्लैट में दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई, इसके बाद अर्पिता के घर के टॉयलेट में जो कुछ मिला, उसे देखकर ईडी के अफसर भी हैरान रह गए… ईडी को अर्पिता के घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला है… इसमें 2000 रुपए और 500 रुपए के नोटों के बंडल थे… बताया जा रहा है कि नोटों को 20-20 लाख और 50-50 लाख के बंडल बनाकर रखा गया था… अगर दोनों दिन की कार्रवाई के दौरान कैश मिला लिया जाए तो यह करीब 50 करोड़ रुपए हो जाता है…