मुंबई में अब कोरोना के केस कम हो रहे हैं। और जिन्हे कोरोना हो भी रहा है तो वो ज्यादा घातक नहीं हो रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि, लोगों में अब कोरोना ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली है। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें ही कोरोना से ज्यादा खतरा है। अब तो कोरोना की तीसरी डोज़ भी शुरू हो गयी है, जिसे बूस्टर डोज़ भी कहा जा रहा है। ऐसे ही मुंबई के घाटकोपर के वार्ड क्रमांक 165 में मुफ्त बूस्टर डोज़ अभियान चलाया गया।
जो तीन दिन अर्थात 27, 28, और 29 जुलाई को स्थानीय नगरसेवक किरन लांडगे के द्वारा आयोजित किया गया। हमारे संवाददाता संतोष पाठक ने मौके पर पहुंचकर लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली। एक बुजुर्ग रहिवासी ने बताया कि, “मैंने यहीं पर कोरोना की दोनों डोज़ और आज बूस्टर डोज़ लगवाई। मै काफी दिनों से बूस्टर डोज़ के लिए परेशान था क्यूंकि मेरे परिवार के लोग विदेश में रहते हैं और अब बुढ़ापे में मुझसे दूर तक चला नहीं जाता लेकिन मेरे घर के पास ये सुविधा होने पर मुझे बहुत राहत मिली है।” उन्होंने किरन लांडगे का आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगों की भीड़ ही इस बात का प्रमाण थी कि, लोगों में बूस्टर डोज़ के प्रति कितना उत्साह है। वहीँ इस अभियान में किरन लांडगे स्वयं काफी समय तक उपस्थित थे। उनके सहयोगी प्रथमेश राणे ने बताया कि,” पिछले एक साल में हमने अपने वार्ड में कोरोना की दोनों डोज़ 30000 तक लगाया और बूस्टर के डोज़ तीन दिनों में अब तक 750 लोगों को लगाया गया। “