पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है… यहां सारण में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है… इतना ही नहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है… घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत की है… बता दें कि बुधवार कुछ लोगों ने शराब पी थी… इसके बाद कुछ लोगों ने गुरुवार की सुबह को जहरीली शराब का सेवन किया था… जहरीली शराब का सेवन करने वाले 18-20 पीड़ितों को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि 6 पीड़ितों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है… जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है… सारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना है… जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों के गांव का मुआयना भी किया है… जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, मौके पर मढ़ौरा के एसडीओ, सोनपुर के एएसपी और मढ़ौरा डीएसपी सहित आसपास के थानों की पुलिस और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम प्रभावित गांव में पहुंच गई… स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन से भी ज्यादा एम्बुलेंस से पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल और पटना पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है..