अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कोहराम मचा है, एक के बाद एक होते धमाकों की गूंज से राजधानी दहल उठी है…. इस बार वहां की एक मस्जिद को निशाना बनाया गया है… जहां बुधवार शाम की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए हैं… इस विस्फोट में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है… धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई… घटना की शुरुआत में तालिबान ने मौत के आंकड़े को छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में बताया गया कि 20 लोगों की मौत हुई है… घायलों को काबुल के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है… अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक है कि इस विस्फोट के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है… काबुल में हुए कई धमाकों में इस्लामिक स्टेट की भूमिका बताई जा रही है… तालिबान की पुलिस ने मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर कुछ नहीं बताया है… उन्होंने यह नहीं बताया कि घायलों की तादाद कितनी है… उधर, तालिबान के एक ख़ुफ़िया अधिकारी ने बताया कि कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं या मारे गए हैं और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है…