देहरादून में बादल फटा, टपकेश्वर मंंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात

उत्तराखंड में शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है… देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक में शनिवार को अचानक बादल भी फट गया… सरखेत गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना करीब 2.45 बजे की है… सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई… मौसम के बदले मिजाज के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई… जिसकी वजह से कुमाऊं के खटीमा में सबसे ज्यादा 152 मिमी और देहरादून के सहस्रधारा इलाके में 97.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है… वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है… इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए… भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है… रायपुर ब्लॉक में बादल फटने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कुछ लोगों ने एक रिसॉर्ट में शरण ली है… इसके अलावा शुक्रवार से लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया…