आगरा। दिनांक 21 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर राधा रानी चैरिटेबल ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कि लोगों ने स्वैच्छिक रूप से 34 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग प्रचारक आनंद जी मौजूद रहे।
बाबूजी कल्याण सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग प्रचारक आनंद जी ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ करने कि प्रथा है। लोग भविष्य में उपयोग के लिए ब्लड बैंक में रक्त स्टोर करने की भी प्रवृति भी रखते हैं, यह मानवता का प्रतीक है, जो विभिन्न धर्म जाति और पंत के लोगों को एकजुट करने में मदद करता है।
रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र कार्य समिति सदस्य वीरेंद्र राजपूत ने कहा कि रक्दान सबसे बड़ा महादान है। बाबूजी कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है, इस रक्दान से कई लोगों की जिंदगियाँ बचायी जा सकती हैं और अधिक लोगों को भी रक्दान करने के लिए जागरूक या प्रेरित किया जा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा नेता लखन चैधरी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह जी ने हिन्दू समाज की आस्था के प्रतीक भगवान् श्रीराम जी की जन्मस्थली के लिए मुख्यमंत्री पद तक का त्याग कर दिया, आज ऐसे बाबूजी कल्याण सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हम सभी लोगों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस रक्तदान से हम कई जरूरतमंद लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं, इससे बड़ी बाबूजी कल्याण सिंह को कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से हीरा चैधरी, लवकेश चैधरी, ओम गौतम, शिवेंद्र पौनिया, गजेंद्र शर्मा, नरेश लोधी, मौसम राजपूत, पृथ्वी राजपूत, रोहिताश राजपूत, कप्तान राजपूत, परमानन्द, अक्षय शर्मा, अमित राजपूत, चंदू कमोली, उमेश राजपूत, कृष्णा राजपूत, सौरभ अम्बेश, कामेश राजपूत, गीतम राजपूत, विजयपाल, सुनील, धर्मेंद्र, वीरेंद्र, राकेश, संतोष, कान्हा शर्मा, राजेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।