मध्य प्रदेश से वैसे तो अलग-अलग हैरान कर देने वाले मामलों के वीडियो और तस्वीरें निकल कर सामने आती हैं… लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया… दरअसल, नीमच जिले कि मनासा तहसील में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला इस उम्र में भी मोटरसाइकिल चलाती हैं… इतना ही नहीं यह महिला मोटरसाइकिल से कई किलोमीटर की यात्राएं आसानी से पूरी कर लेती हैं… इन दिनों इन्हीं बुजुर्ग महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है… बुजुर्ग महिला की इस हिम्मत को देखकर हर कोई हैरान है, जहां नीमच के गांव जाली नेर की रहने वाली बुजुर्ग महिला मनासा से राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा तक की यात्रा मोटरसाइकिल से पूरी करेंगी… इतना ही नहीं मोटरसाइकिल पर वह अकेली ही रामदेवरा के लिए निकल चुकी हैं, जहां वह खुद ही बाइक चलाकर रामदेवरा तक पहुंचेंगी…