उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई… आग इमारत के गोदाम में लगी थी… आग इतनी तेजी से फैली कि पहली मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला… आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी के 3 बच्चों की मौत हो गई… तीनों बच्चों की उम्र 12 , 7 और 3 साल थी… वहीं, दूसरी मंजिल पर मौजूद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है… आज इस घर में शादी की रौनक होती… इसी शादी में शामिल होने रानीखेत से शमा परवीन मुरादाबाद अपने मायके आई थीं… दरअसल, मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में रहने वाले इरशाद कुरैशी के दमाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की 26 अगस्त को शादी थी… इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन अपने 3 बच्चों के साथ आई थी… शमा परवीन अपने पिता के घर पर ही रुकी हुई थी… पास में ही शादी के घर में काफ़ी चहल पहल थी… घर में खुशी की महफ़िल सजी हुई थी… सब तैयारी में जुटे थे, लेकिन क्या पता था कि एक चिंगारी उनकी खुशियों को तबाह कर देगी… 65 वर्षीय कमर आरा, 35 वर्षीय शमा परवीन, 12 साल की उमेमा ,7 साल की नाफ़िया, 3 साल की इबाद की आग और धुएं में घिरने के कारण मौत हो गई…